Indore news: स्वतंत्रता दिवस पर महापौर का निगमकर्मियों से वादा, जल्द होगा विनियमितिकरण
आजादी के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में इंदौर नगर निगम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी को शुभकामनाए दी। इस दौरान वे केसरिया पगड़ी में नजर आए, जहां ध्वजारोहण के दौरान नगर निगम का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंदौर नगर निगम में भी ध्वजारोहण किया गया, इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर महापौर ने निगम की टीम का मनोबल बढ़ाते हुए उनकी हौसला अफजाई की, साथ ही स्वच्छता के साथी अन्य कार्यों में भी इंदौर को नंबर बनाने की बात कही, इसके साथ ही निगम में उत्कृष्ट काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी का सम्मान भी सभापति और महापौर ने किया।
इस दौरान महापौर ने स्वतंत्रता दिवस के मौके निगम के कर्मचारियों को सौगात देने की बात कही और कहा कि, करीब सवा तीन हजार निगमकर्मियों का नियमितिकरण करने का रास्ता खोला गया है, साथ ही इसी पर आगे भी काम जारी रहेगा। वहीं महापौर ने नगर निगम के सभी अधिकारी कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हुए कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की बात कही।