Indore news: मंत्री तुलसी सिलावट ने किया ध्वजारोहण, परेड की सलामी ली
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंदौर जिले में गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया गया। आरएपीटीसी ग्राउंड महेश गार्ड लाइन परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने ध्वजारोहण किया, और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इंदौर में आरएपीटीसी ग्राउंड महेश गार्ड लाइन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आगमन पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट का स्वागत किया गया। उसके बाद उन्होंने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर उनके साथ कलेक्टर इलैया राजा टी और पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर मौजूद रहे। वहीं इसके बाद मंत्री तुलसी सिलावट ने परेड की सलामी ली।
परेड की सलामी लेने के बाद मंत्री तुलसी सिलावट ने सीएम शिवराज के भाषण का वाचन किया, और जनता को सरकार के विजन की जानकारी दी। सीएम शिवराज के विजन को जनता के बीच रखने के बाद स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर्ष फायर का शानदार नजारा देखने को मिला।