MP news: वाहन चालकों की जिंदगी बचाने के लिए आगे आए आकाश सिंह राजपूत, वितरित किए हेलमेट

सागर में बीते एक माह से सुरखी विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को सुरक्षा प्रदान करने आकाश सिंह राजपूत हेलमेट प्रदान करने का अभियान चलाये हुये हैं। इस अवधि में उन्होंने अबतक हजारों युवाओं और जरूरतमंदों को हेलमेट वितरित किये हैं। दरअसल, बीते दिनों जैसीनगर निवासी रामप्रकाश दादा और गनेश चाचा का मोटर साईकिल से एक्सीडेंट हुआ था। दुर्घटना में घायल दोनों लोगों को आकाश ने अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया था।
यही वो घटना थी जब आकाश सिंह के दिल में यह बात घर कर गई कि सड़क हादसों में युवाओं को जान गवाना पड़ती है, इसलिये उन्होंने संकल्प किया कि, क्षेत्र के हर युवा और जरूरत मंद को सुरक्षा प्रदान करने हेलमेट प्रदान किये जायें। संकल्प को पूरा करने उन्होंने अभियान शुरू किया और हजारों युवाओं को हेलमेट प्रदान किये। इस अभियान को लेकर आकाश गोविंद राजपूत ने कहा कि जो संकल्प लिया था उसे पूरा कर रहे हैं, अब लगभग हेलमेट वितरण का कार्यक्रम अंतिम चरण में है उन्होंने दोहराया कि जबतक सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर जरूरतमंद को हेलमेट नहीं दे देता तब तक चैन से नहीं बैठूंगा।
आकाश ने कहा कि, उन्होंने उस घर में आंसू देखे हैं जहां सड़क हादसे में क्षेत्र के किसी परिवार में युवा को जान गवानी पड़ी थी। आकाश के इस हेलमेट जागरूक अभियान की भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सागर के प्रभारी मंत्री ने भी एक कार्यक्रम में भूरी-भूरी सराहना की थी इसके अलावा करनाल के सांसद संजय भाटिया ने भी सागर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि, आकाश के इस अभियान से उन्हें अपने अभियान की याद आ गई जब वे सांसद बने थे तो उन्होंने भी यह अभियान चलाया था। आकाश गोविंद राजपूत ने युवाओं से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि वे हेलमेट पुलिस चैकिंग से बचने के लिये नहीं बल्कि अपने परिवार की खुशहाली के लिये जरूर पहनें।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में पहली बार इस तरह का अभियान चलाकर स्वयं की सुरक्षा के लिये संदेश दिया गया है उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि क्षेत्र के युवा सुरक्षित रहेंगे तो वे अपने परिवार सहित स्वयं को मजबूत और प्रगतिशाली बना सकेंगे। आकाश राजपूत एक कलाकार के साथ जनसेवक भी हैं साथ ही उन्होंने सुरखी विधानसभा क्षेत्र में क्रिकेट की महाप्रतियोगिता आयोजित कर रिकार्ड बनाया है। आकाश की विचारधार और सोच यही है कि क्षेत्र के युवा आगे बढ़ें, प्रगति करें और आत्मनिर्भर बनें। आकाश ने बताया कि मैं और राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत निंरतर प्रयास कर रहे हैं पिछले दिनों बिलहरा में रोजगार मेला लगाकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हजारों युवाओं को रोजगार प्रदान कराया।
आकाश ने बताया कि, शिक्षक देश का भविष्य बनाता है इसलिये उनकी सुरक्षा के लिये भी शिक्षक दिवस पर हेलमेट वितरित किये हैं। आकाश ने कहा कि मेरा मानना है कि युवा इन अभियानों से प्रोत्साहित हों और गांव से निकलकर प्रदेश और देश में अपना व सुरखी विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन करें इसके अलावा देश में चल रहे स्वच्छता अभियान में जुटे सफाई कर्मचारियों को भी उनका हौसला बढ़ाने हेलमेट वितरित किये गये हैं।