एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगचुटकी-बजा-केजीवनशैलीताजा-खबरपर्दे-के-पीछेबॉलीवुडमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेषसरकारी-हलचलसाक्षात्कार
Akshay Kumar के जन्मदिन पर फैंस को मिला बड़ा तोहफा, टीजर के साथ ‘वेलकम 3’ का ऐलान
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में खिलाड़ी कुमार के नाम से फेमस अभिनेता अक्षय कुमार का आज जन्मदिन है। खिलाड़ी के इस खास दिन पर फैंस को एक खास तोहफा मिला है। उनकी आगामी फिल्म ‘वेलकम 3’ का ऐलान हो गया है। साथ ही इसका प्रोमो भी जारी कर दिया गया है, जो काफी मजेदार है। ‘वेलकम 3’ का टाइटल ‘वेलकम टू द जंगल’ है। यह वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। फिल्म की स्टारकास्ट का भी खुलासा हो गया है।
वेकलम 3 में अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी, दिशा पाटनी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, परेश रावल समेत कई शानदार सितारों का मेला जुटेगा। दिलचस्प बात है कि यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी। कॉमेडी फिल्म की रिलीज डेट 20 दिसंबर 2024 है। अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म को ज्योति देशपांडे और फिरोज नाडियाडवाला प्रोड्यूसर कर रहे हैं।