Indore के नए कप्तान बने IAS आशीष सिंह, DM के रूप में हुई वापसी
2010 बेंच के आईएएस ऑफिसर आशीष सिंह इंदौर के नए कलेक्टर होंगे, प्रशानिक महकमे में सख्त तेवर के लिए पहचाने जाने वाले आईआईएएस आफिसर आशीष सिंह को सीएम मोहन यादव ने इंदौर की कमान सौंपी है।
प्रशानिक मैनेजमेंट और लापरवाह अफसरों के खिलाफ कड़क तेवर रखने वाले 2010 बेंच के आईएएस ऑफिसर आशीष सिंह की फिर इंदौर के वापसी हुई है, इस बार आशीष सिंह कलेक्टर के रोल में होंगे, निगमायुक्त रहते इंदौर को स्वच्छता के हैट्रिक दिलाने वाले आशीष सिंह शहर की रग रग से वाकिफ है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आशीष सिंह के हाथो मे इंदौर की कमान सौंपी है।
आईएएस आशीष सिंह प्रदेश के टॉप आईएएस अफसरों में शुमार है, इतना ही नही लापरवाह अफसरों पर आशीष सिंह एक्शन लेने के देर नही करते है, उनके ये तेवर इंदौर निगमायुक्त रहते शहर देख चुका है, आशीष सिंह मूलतः उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले है। मध्य प्रदेश में सबसे पहली पोस्टिंग कटनी में अपर कलेक्टर के रूप में मिली थी। इसके बाद 2016 में उन्हें मध्य प्रदेश के इंदौर में जिला पंचायत का सीईओ नियुक्त किया गया। इसके बाद निगमायुक्त की कमान संभाली।
आशीष सिंह उज्जैन कलेक्टर, देवास कलेक्टर , भोपाल कलेक्टर के रूप में जिम्मेदारी संभाल चुके है, वही एक बार फिर आशीष सिंह की इंदौर में वापसी हुई है।