Indore: कांग्रेस छोड़ BJP में आए अक्षय बम, कैलाश विजयवर्गीय के मैनेजमेंट का दिखा दम
लोकसभा चुनाव से पहले इंदौर में कांग्रेस को करारा झटका लगा है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापल लेते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है.
कांग्रेस को लगे इस झटके की चर्चा भोपाल से लेकर दिल्ली तक हो रही है. कांग्रेस को लगे इस झटके की स्क्रिप्ट लिखने का श्रेय कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को दिया जा रहा है, जहां बम कैलाश विजयवर्गीय के साथ गाड़ी में सवार होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे. वहीं एमएलए रमेश मेंदोला ने बम को कलेक्टर कार्यालय में साथ लेकर जाकर नामांकन वापस करवाया है.
इधर, इस सियासी घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के हौंसले टूटे हुए नजर आ रहे हैं, जहां अब कांग्रेस इंदौर लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए निर्दलिय प्रत्याशी के भरोसे नजर आएगी। बहरहाल, इंदौर में सियासी घटनाक्रम का असर आने वाले दिनों में सियासत पर कितना प्रभावी नजर आता है. ये आने वाला वक्त बताएगा।