Indore: कांग्रेस प्रत्याशी ने थामा BJP का दामन, शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बात

मध्य प्रदेश में इस समय इंदौर से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अक्षय कांति बम को लेकर राजनीतिक गलियारों में गर्मी काफी तेज हो गई है। इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने आखिर समय में अपना नामांकन वापस ले लिया और भाजपा में शामिल हो गए। अक्षय कांति बम इस फैसले को लेकर लगातार कांग्रेस और भाजपा नेताओं की तरफ से रिएक्शन सामने आ रहे हैं। अब इस मसले पर प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आ गया हैं।
विदिशा सीट से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने और भाजपा में शामिल होने पर बात की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवारों का ही कांग्रेस पर भरोसा भी नहीं रहा है। कुछ सरमा सरमी में बने हुए हैं, लेकिन अब कोई कांग्रेस में रहना नहीं चाहता है। इंदौर प्रत्याशी ने भी यही किया है, पूरा देश अब प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ है।
इधर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम के नामांकन वापस लेने और बीजेपी में शामिल होने पर अपनी बात रखी है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्य प्रदेश में इस समय इंदौर से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अक्षय कांति बम को लेकर राजनीतिक गलियारों में गर्मी काफी तेज हो गई है। इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने आखिर समय में अपना नामांकन वापस ले लिया और भाजपा में शामिल हो गए।