एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Alirajpur में हादसा, बोरवेल में गिरकर मासूम ने गंवाई जान
अलीराजपुर जिले से दिल दहला देने वाला घटनाक्रम सामने आया है, जहां 5 साल का मासूम बोरवेल में गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जहां बच्चा जिंदगी की जंग हार गया। यह पूरा घटनाक्रम अलीराजपुर के खंडाला गांव का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक बच्चा अपने दोस्तों के साथ घर के पास ही खेल रहा था, तभी अचानक खेलते-खेलते बच्चों ने बोरवेल पर ढका थैला हटा दिया। इस दौरान मासूम ने जैसे ही बोरवेल के गड्ढे में झांका वैसे ही वह बोरवेल के अंदर जा गिरा।