Suneil Shetty ने किया बड़ा खुलासा, एक्शन फिल्मों को लेकर कहीं बड़ी बात
90 के दशक के अभिनेता सुनील शेट्टी की पहचान एक एक्शन स्टार के रूप होती थी। फिल्म मोहरा, गोपी किशन, रक्षक, भाई जैसी हिट फिल्मों से उन्होंने दर्शकों पर अपनी गहरी छाप छोड़ चुके सुनील शेट्टी अभी भी चर्चाओं में रहते हैं । हालांकि, उनके परिवार पर अभिनेता की एक्शन फिल्मों का जादू तब नहीं चलता था। इस बात का खुलासा सुनील ने हाल ही में एक बातचीत में किया है। उन्होंने बताया कि न देखने की इच्छा के बाद भी उनका परिवार उनकी फिल्में देखता था और बाद में चुपचाप सिरदर्द की गोली खा लेता था। सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि उनकी एक्शन फिल्में देखने के बाद उनके परिवार को सिरदर्द की दवा की जरूरत पड़ जाती थी।
अभिनेता ने बताया कि भले ही मेरी फिल्में चल रही थीं, लेकिन घर पर ऐसा नहीं था। उन्होंने बताया कि अपने माता-पिता के साथ पूरे परिवार को एक फिल्म दिखाने के बाद वे खुद उन्हें सिरदर्द की गोली मांगते हुए सुन चुके हैं। सुनील ने साथ ही यह भी बताया कि कैसे उनके दामाद क्रिकेटर केएल राहुल पर की गई ट्रोलिंग का उन पर गहरा प्रभाव पड़ता है, जबकि राहुल कम प्रभावित होते हैं।
अभिनेता ने कहा कि नकारात्मकता के बावजूद, राहुल चुप रहते हैं और अपने क्रिकेट प्रदर्शन से जवाब देते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो वे हाल ही में वेब सीरीज हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा में नजर आए थे। इसके अलावा वे वेलकम टू द जंगल और हेरा फेरी 3 में भी नजर आने वाले हैं।