एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Amit Shah के सामने दिखी CM Shivraj की मुस्कान, चुनावी सरगर्मी के बीच दिखा रिलेक्स अंदाज

मध्यप्रदेश में इन दिनों चुनावों का दौर जारी है, इसी बीच जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुस्कान बहुत कुछ बयां कर गई। जबकि पिछले दिनों शाह के दौरे के दौरान उनके चेहरे पर शिकन साफ देखी जा रही थी, जोकि अब काफूर होती दिखाई दी।

आमतौर पर जहां चुनावों में नेताओं के चेहरे के रंगत उड़ सी जाती है, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज की मुस्कान बहुत कुछ बयां करती नज़र आ रही है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी करने पहुंचे सीएम शिवराज चुनावी माहौल की बीच एकदम रिलैक्स मूड में दिखे, गौरतलब है कि कुछ समय पहले जब केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल आये थे उस समय उन्हें भोपाल एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे शिवराज के चेहरे पर शिकन साफ नज़र आई थी, वह तस्वीरें भी उस समय सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हुई थी, जिसमें शिवराज काफी नर्वस नज़र आ रहे थे। जिसमें अब बदलाव साफ देखा जा रहा है।

बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश भाजपा में मुख्यमंत्री के चेहरे को बदलने को लेकर चर्चाएं जोरों पर थी, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ यह मुस्कुराने वाली तस्वीर सभी अटकलों को खारिज करती हुई दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री शिवराज की ट्यूनिंग भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ तो अच्छी नजर आ रही है, अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता के साथ भी शिवराज की ट्यूनिंग सही बैठ पाएगी या नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button