Arun Yadav ने कांग्रेस प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया पर कही बड़ी बात, जल्द सूची जारी होने के दिए संकेत

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और हाल ही में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की घोषित स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अरूण यादव सक्रिय हो चुके हैं। उन्होंने जल्द उम्मीद्वारों के ऐलान के लिए कह दिया है। प्रत्याशियों के चयन को लेकर उन्होंने विशेष प्रक्रिया का हवाला दिया है। साथ ही बीजेपी सरकार पर निशाना साधने का काम किया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव खरगोन जिले के अपने गृह गांव बोरांवा में शिक्षक दिवस पर अपने पिता स्वर्गीय सुभाष यादव शिक्षा रत्न सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अरूण यादव का कहना था कि पूरे प्रदेश में किसानों की फसलें सूखकर नष्ट हो रही है। सरकार किसानों की सुध नही ले रही है।
अरुण यादव ने स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल करने को लेकर कांग्रेस आलाकमान को धन्यवाद दिया है, साथ ही जल्द कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची जारी होने का ऐलान कर दिया है, वहीं बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा पर भी उन्होंने कटाक्ष किया और कहा कि बीजेपी को जनता के सामने माफी यात्रा निकालना चाहिए।
बता दें खरगोन के बोरांवा में अरूण यादव और पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव की मौजूदगी में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट करीब 700 शिक्षकों और छात्र छात्राओं को सुभाष यादव शिक्षा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसी मौके पर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा।