एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी के शहंशाह!, छिंदवाड़ा में रोड शो कर दम दिखाया

कमलनाथ के अभेद किले को भेदने के लिए  बीजेपी के शहंशाह यानी सियासी चाणक्य अमित शाह खुद छिंदवाड़ा में उतरे। यहां अमित शाह ने 700 मीटर का रोड शो किया। इस दौरान सड़कों पर भारी जनसैलाब उमड़ा, जिसने कमलनाथ के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है।

देखो देखो कौन आया, शेर आया,शेर आयामध्यप्रदेश की सबसे हॉट सीट और कांग्रेस के सबसे मजबूत गढ़ को ढहाने के लिए बीजेपी पूरा जोर लगा रही है। वही बीजेपी के रणनीतिकार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कमलनाथ के अभेद किले पर बीजेपी का झंडा बुलंद करने के लिए खुद छिंदवाड़ा के चुनावी संग्राम के उतर गए है। अमित शाह ने खुले रथ में सवार होकर करीब 700 मीटर का रोड शो किया।

बीजेपी के रथ पर अमित शाह के साथ प्रत्याशी बंटी साहू, सीएम मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद थे तो रथ के आगे आगे सारथी बनकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय चल रहे थे। इस दौरान पूरा छिंदवाड़ा भगवामय हो गया। हर तरफ से एक मोदी मोदी और जय श्री राम के नारे सुनाई दे रहे थे।

अमित शाह के रोड शो में जिस तरह से जन सैलाब उमड़ा उसके बाद कमलनाथ के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अमित शाह की रणनीति काम आती है या फिर कमलनाथ का मैनेजमेंट।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button