Chhindwara में अमित शाह ने ली BJP के दिग्गजों की मीटिंग, जीत का मंत्र मिला

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छिंदवाड़ा में दूसरे दिन बीजेपी नेताओं से बंद कमरे में चुनाव को लेकर खास प्लान बनाया वही नाराज नेताओं को साफ कर दिया कि यह चुनाव पार्टी के लिए अहम है। कोई कमी रहती है तो बाद में विश्लेषण किया जाएगा।
बीजेपी के अहम रणनीतिकार के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने छिंदवाड़ा प्रवास के दूसरे दिन सीएम मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री और छिंदवाड़ा क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ चुनाव की रणनीति को लेकर अहम बैठक की। इस बैठक में शाह ने सभी नेताओं को किसी भी हाल में छिंदवाड़ा चुनाव जीतने का लक्ष्य दिया।
शाह ने पहले कोर कमेटी और फिर नाराज नेताओं के साथ अलग से बैठक की। इनमें पूर्व मंत्री चंद्रभान सिंह चौधरी, पं. रमेश दुबे, ताराचंद बावरिया सरीखे नेता शामिल रहे। शाह ने सभी नेताओं को साफ कर दिया कि यह चुनाव पार्टी के लिए अहम है। इसमें कोई कमी रहती है तो पार्टी बाद में उसका विश्लेषण कर अपना निर्णय लेगी।
छिंदवाड़ा प्रवास के दूसरे दिन बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राम नवमी के मौके ऊंठखाना स्थित प्राचीन राम मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।