MP: प्रयागराज भगदड़ में मौत पर बवाल, बागेश्वर सरकार ने ‘मोक्ष’ वाले बयान पर दी सफाई

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ में मरने वालों को ‘मोक्ष’ वाले अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि उनके बयान को गलत तरीके से समझा गया है.
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ को लेकर बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है , वीडियो में बागेश्वर सरकार कहते है कि भगदड़ में मरने वालों को मोक्ष की प्राप्ति हुई है. उनके इस बयान की बहुत निंदा हुई थी. संतों से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके बयान का विरोध किया था. अब इस मामले में धीरेंद्र शास्त्री की सफाई आई है. उन्होंने कहा है कि उनके बयान को गलत तरीके से समझा गया. उनके बयान को तोड़मरोड़कर कटिंग करके वायरल किया गया .
धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि 23 फरवरी को कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन किया जाना है, इसमें देश की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी. पहले चरण में तीन वर्ष में 100 बिस्तर का सर्व सुविधा युक्त हॉस्पिटल बनकर तैयार होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कैंसर हॉस्पिटल भूमि पूजन का निमंत्रण दिया गया है.
बता दे कि बागेश्वर बाबा ने प्रयागराज महाकुंभ मेले में मची भगदड़ में लगभग 50 श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताने के बजाय कहा था कि गंगा के किनारे किसी की मौत नहीं होती है. यहां जो मरता है, वह मोक्ष को प्राप्त करता है. उनके इस बयान के बाद सड़क से लेकर संसद तक मामला खूब गरमाया था. वही बागेश्वर सरकार ने अब सफाई देकर इस विवाद का पटाक्षेप कर दिया .