MP news: भंवर जितेंद्र सिंह ने बताई कांग्रेस की रणनीति, जल्द प्रत्याशियों का होगा ऐलान
मध्यप्रदेश कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने को लेकर पूरी सतर्कता बरत रही है, इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से मप्र कांग्रेस के चुनाव प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह सक्रिय है, जिन्होंने पार्टी के संगठन से चर्चा करने के बाद अब विधायकों और दावेदारों से चर्चा करने का प्लान तैयार किया है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों से चर्चा करने के बाद विधायकों और दावेदारों से बातचीत करने का प्लान तैयार किया है, इसको लेकर कांग्रेसी काफी खुश हैं, क्योंकि उन्हें अपनी राय रखने का मौका मिल रहा है।
वहीं इसके साथ ही भंवर जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस की सूची को लेकर बताया कि जल्द ही वह सबके सामने आ जाएगी, इसके साथ ही उन्होंने हारी और अन्य मजबूत सीटों पर नाम घोषित करने का ऐलान कर दिया। चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा के दौरान भंवर जितेंद्र सिंह ने संगठन की राय को प्रमुख बताया, साथ में सर्वे को दूसरी कड़ी करार दिया।