MP news: बारिश की बेरुखी से किसान परेशान, बर्बाद होने की कगार पर हजारों बीघा फसल
पूरे प्रदेश में बारिश की बेरुखी से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर नजर आने लगी, जहां श्योपुर जिले में बरसात ना होने से किसानों की फसलों पर खतरा मंडरा रहा है, लगभग हजारों बीघा धान की फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है, जिसको लेकर किसान अब सरकार से मुआवजे की गुहार लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, पूरे प्रदेश में एक महीने से बारिश नहीं हुई है, जिससे अब किसानों की परेशानी हर दिन के साथ अब बढ़ती जा रही है, जहां श्योपुर तहसील के गांव बड़ौदा राम में अब किसानों की फसलों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, कुछ किसानों ने फसलों की जुताई भी चालू कर दी है, तो कुछ तैयारी कर सरकार से राहत देने की मांग कर रहे हैं
वहीं क्षेत्र में किसानों को पानी के साथ-साथ बिजली सप्लाई नहीं मिलने से भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे किसानों के खेतों में फासले सूखने की कगार पर पहुंच गई है।