एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
BJP पर बरसे भंवर सिंह शेखावत, जमकर सुनाई खरी-खोटी
कांग्रेस में शामिल होने के बाद पत्रकारों से चर्चा में भंवर सिंह शेखावत ने कहा की, बीजेपी अपने मूल्य और सिद्धांत खो चुकी है। जिन नेताओं ने बीजेपी को सींचा, उन्हीं की पार्टी में की जा रही है उपेक्षा। जिन लोगों को मैंने चुनाव हराया, उन्हें ही 35–35 करोड़ में खरीद लिया गया, फिर अपने ही मुझे चुनाव हरवाने लगे।ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद से पार्टी में भ्रष्टाचार और लूट अपने चरम पर पहुंची। बीजेपी का मूल कार्यकर्ता सबसे अधिक दुखी है।
इधर, भंवर सिंह शेखावत के साथ पूरे समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाल मुकुंद सिंह गौतम भी मौजूद रहे। शेखावत को कांग्रेस में शामिल करवाने में उनकी भूमिका भी खास बताई जा रही है।