एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore news: सांवेर की लाड़ली बहनों को सम्मानित करेंगे मंत्री तुलसी सिलावट, कुछ ऐसा है कार्यक्रम
इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र की लाडली बहनों का सम्मान समारोह 3 सितंबर को सांवेर में सुबह 11 बजे आयोजित किया गया है। इस सम्मान समारोह में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट लाड़ली बहनों का सम्मान करेंगे। यह कार्यक्रम कृषि उपज मण्डी सांवेर में आयोजित होगा। मंत्री सिलावट ने बताया कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाड़ली बहनों के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत सांवेर विधानसभा क्षेत्र की 54 हजार बहनों को हर माह सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक भाई के नाते मेरा भी फर्ज है, कि मैं लाड़ली बहनों का सम्मान करू। उनके सुख-दुख में सहभागी बनू। यह सम्मान इसी का एक भाग है।