MP में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी, कुछ ऐसा है कार्यक्रम
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. एमपी कांग्रेस लोकसभा चुनाव मीडिया प्रभारी चरण सिंह सपरा ने आज बताया कि, 14 जनवरी से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होने जा रही है.
यात्रा एमपी में 7 दिन रहकर 9 जिलों से होकर 698 किलोमीटर की का सफर तय करेगी.
यात्रा के दौरान एमपी में बेरोजगारी, मंहगाई, किसानों के मुद्दे, दलित और आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार पर फोकस रहेगा…एमपी में बढ़ते महिला अपराध पर भी बात की जाएगी.
सपरा ने कहा कि, दलित पर अपराध में 46.11 और आदिवासियों पर 48.15 % की वृद्धि हुई है. राहुल गांधी की यात्रा में देश की सुरक्षा पर भी जनता से बात बात होगी. बीजेपी किस तरीके से सत्ता और पैसों का दुरुपयोग करती है, उसके विरुद्ध भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जा रही है.
यात्रा में केवल कांग्रेस ही नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है, उन्होने इस बीच प्रदेश की मोहन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, एमपी में भी सरकार दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चल रही.