युवा दिवस पर CM मोहन यादव ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित, जमकर उड़ाई पतंग
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में मंत्री विश्वास सारंग, मप्र ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और विधायक रमेश मेंदोला, सचिव दिग्विजय सिंह, खेल संचालक रवि गुप्ता एवं खेल विभाग के अधिकारी और प्रदेशभर से आए खिलाड़ी और कलाकार मौजूद थे।
कार्यक्रम से पहले उन्होंने खिलाड़ियों और कलाकारों के साथ पतंग भी उड़ाई। खिलाड़ियों और कलाकारों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, पीएम जिस काम को हाथ लगाते हैं वहां चमत्कार हो जाता है। अभी प्रधानमंत्री लक्षद्वीप गए थे तो मालद्वीव की हजारों फ्लाइट कैंसिल हो गईं। रक्षा सुरक्षा से लेकर जिन क्षेत्रों में दखल हो सकता है, वहां प्रधानमंत्री जी काम करते दिखाई देते हैं। हमारा देश आगे बढ़ता जा रहा है।
इसी के साथ उन्होंने कहा, विवेकानंद जी का नाम लेते ही जोश उमंग के साथ आभा लिए चित्र उभरता है। हम उस धारा के संवाहक है। हमारी संस्कृति में खेल के कितने उदाहरण हैं।