एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Bhopal में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, ग्रामीणों में हलचल
भोपाल में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है, बैरसिया के डूंगरिया गांव के डेम के पास एक खेत में लैंडिंग हुई। हेलीकॉप्टर में सेना के 6 जवान सवार है। कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करना बताया जा रहा। ग्रामीणों के अनुसार हेलीकॉप्टर डैम के आसपास चक्कर लगा रहा था, फिर खेत में उतरा। ग्रामीणों द्वारा सवाल जवाब करने पर सेना के जवानों ने किया मना।
इधर, सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद ग्रामीणों के बीच हलचल पैदा हो गई, जहां बड़ी संख्या में लोग हेलीकॉप्टर देखने पहुंच गए थे।