Bhopal: युवक ने तालाब में फेंका कचरा, देखते भड़की महापौर ने दी सख्त सजा
राजधानी भोपाल से एक ऐसा घटनाक्रम निकलकर सामने आया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, यहां महापौर मालती राय को एक युवक तालाब में कचरा फेंकते हुए दिखाई दिया, जिसके बाद महापौर मालती राय ने बीच सड़क पर युवक को जमकर फटकार लगाई है।
महापौर मालती राय ने युवक को फटकार लगाते हुए कचरा ना फेंकने की हिदायत दी। इसके साथ ही महापौर मालती राय ने युवक को फटकार भी लगाई है। इन दिनों महापौर मालती राय राजधानी भोपाल की साफ-सफाई को लेकर एक्शन में नजर आ रही है, जहां नगर निगम की ओर से भी लगातार साफ-सफाई न रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।
नगर निगम द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में बुधवार को समस्त जोन क्षेत्रों में साफ-सफाई में व्यवधान उत्पन्न करने, कचरा जलाने, सिंगल यूज प्लास्टिक/प्रतिबंधित पालीथीन का उपयोग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 241 प्रकरणों में 51 हजार 450 रुपए की राशि वसूल की। निगम आयुक्त श्री हरेंद्र नारायन द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही करने के निदेशों के परिपालन में निगम के जोन क्र. 01 के अमले ने 20 प्रकरणों में 02 हजार 650 रुपए की राशि वसूल की है।