एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Bhopal news: BJP की तिकड़ी का महामंथन, ये है अंदर की बात

MP में मोहन सरकार का दम देखने मिल रहा है, जहां लगातार सरकार प्रदेश को विकास के ट्रेक पर कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है। इस पर मंथन करती नजर आ रही है.
राजधानी भोपाल में सीएम मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर तीनों दिग्गज नेताओं ने एक साथ बैठकर अलग-अलग मुद्दों पर मंत्रणा की है, जहां इस मंत्रणा के कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, विधानसभा स्थित कक्ष में हुए तीनों दिग्गज नेताओं की मुलाकात के अलग-अलग मायने भी सियासी गलियारों में लगाए जा रहे हैं, तो वहीं सियासत के जानकार इस मुलाकात को कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से देख रहे हैं.
बहरहाल, तीनों दिग्गजों की मुलाकात का सियासत पर कितना असर दिखाई देता है. ये अंदर की बात है.