एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
स्वच्छता के बाद स्वास्थ्य में अव्वल इंदौर, रंग लाई सांसद शंकर लालवानी की पहल

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर अब स्वच्छता के साथ-साथ सफाई में भी नंबर वन बनने की ओर आगे बढ़ रही है, जहां हेल्थ ऑफ इंदौर द्वारा नागरिकों के कराये गये प्रिवेंटिव हेल्थ केयर सर्वे का प्रकाशन किया गया। इस सर्वे की रिपोर्ट सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को सौंपी। इस दौरान डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों की जमकर सराहना की है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो सांसद शंकर लालवानी ने शहरवासियों के स्वास्थ्य को लेकर अनूठी पहल करते हुए प्रिवेंटिव हेल्थ केयर सर्वे का प्रकाशन किया, जहां इस सर्वे के माध्यम से शहर के लाखों लोगों को बिमारी के संकेत मिल जाएंगे और वे अपना इलाज समय पर करा सकेंगे.