BJP के टारगेट पर MP के किसान, गांव-गांव चलेगा भाजपा का अभियान
रविवार को मध्यप्रदेश में बीजेपी किसान सदस्यता अभियान चलाएगी। इसके तहत बीजेपी के बड़े ग्रामीण नेता प्रदेशभर के गाँवों में कुछ करेंगे और अधिक से अधिक किसानों को भाजपा से जोड़ेंगे। बीजेपी ने हर बूथ पर कम से कम 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया।
मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां किसानों के साधने के लिए कांग्रेस किसान न्याय यात्रा निकाल रही है , वही दूसरी तरफ अब बीजेपी ने एमपी के किसानों को टारगेट कर लिया है , जी हाँ भाजपा अपने सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश के किसानों को पार्टी से जोड़ेगी , बीजेपी चीफ वीडी शर्मा ने ग्रामीण भाजपा नेताओं को इसके लिए ताकीद कर दिया है।
15 सितम्बर रविवार को ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, कोऑपरेटिव कार्यकर्ता प्रदेश के हर एक गावों में कुछ करेंगे और एक एक किसान के घर घर दस्तक देकर उन्हें बाकायदा भाजपा का सदस्य बनाया जाएगा। बीजेपी आलाकमान ने इसके लिए हर बूथ पर कम से कम 100 किसानों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा है।
गौरतलब है कि किसी भी राज्य की सत्ता का रास्ता किसान के खेत से होकर गुजरता है , लिहाजा भाजपा की कोशिश है कि वो अधिक से अधिक किसानों को पार्टी से जोड़े तो आगामी चुनावो में उन्हें फायदा मिल सकता है।