MP: होली ख़त्म, कब मिलेगा BJP को नया प्रदेश अध्यक्ष, जानिए

सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज हैं कि बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 40 दिन का समय बढ़ाया था, जहां होली के बाद फिर से बीजेपी संगठन की चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी. ऐसे में माना जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन के लिए प्रदेश में अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराया जाना जरुरी है, यही वजह है कि होली का त्योहार पूरा होते ही मध्य प्रदेश में भी बीजेपी के ने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की चर्चा तेज हो गई है.
होली पूरी होते ही मध्य प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सियासी हलचल होने के संकेत मिल रहे हैं. क्योंकि हाल ही में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने अपने जिलाध्यक्षों का चयन किया है, जबकि मध्य प्रदेश में जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां पहले ही हो चुकी हैं, ऐसे में अब माना जा रहा है कि बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व अब प्रदेश अध्यक्षों के चयन पर फोकस करने की तैयारी में है, जिसमें मध्य प्रदेश भी शामिल है.
खास बात यह है कि एमपी में बीजेपी के अगले बॉस को लेकर आधे से ज्यादा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी भी बना दिया था, लेकिन कुछ वजहों से मामला अटक गया था. लेकिन माना जा रहा है कि मार्च के आखिर तक मध्य प्रदेश में भी बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में कई सीनियर नेताओं के नाम नए प्रदेश अध्यक्ष की रेस में बताए जा रहे हैं, जिनमें नरोत्तम मिश्रा, कैलाश विजयवर्गीय ,रामेश्वर शर्मा ,हेमंत खंडेलवाल,आलोक शर्मा, फग्गन सिंह कुलस्ते ,रीति पाठक, सुमेर सिंह सोलंकी जैसे नाम शामिल है।