एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के क्रिकेट महाकुंभ के फैन हुए हरभजन सिंह, सुरखी में मारा छक्का

सागर के सुरखी में मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत के क्रिकेट महाकुंभ की लोकप्रियता ऐसी कि पूर्व अंतराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह फाइनल देखने सुरखी पहुँच गए और खिलाडियों का हौंसला बढ़ाया। सागर के खिलाडियों की प्रतिभा देख भज्जी पाजी ने कहा सुरखी का खिलाड़ी देश के लिए खेलेगा।

वीओ- कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत स्वरा सुरखी में आयोजित क्रिकेट महाकुंभ के चर्चे मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम तक भी मशहूर है, यही वजह है कि मंत्री कप का फाइनल मैच देखने खुद पूर्व इंडियन क्रिकेटर हरभजन सिंह सुरखी पहुँच गए और खिलाडियों का हौंसला बढ़ाया।  मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और उनके बेटे आकाश सिंह ने हरभजन की शानदार अगवानी की। 

मंत्री कप क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को जैसीनगर के गोविंद स्टेडियम में खेला गया। यह भव्य टूर्नामेंट तीन महीने तक चला और इसके फाइनल को देखने के लिए हजारों दर्शक पहुंचे। फाइनल मैच में राहतगढ़ फ्रेंड्स क्लब और मित्रता क्रिकेट क्लब सुरखी आमने-सामने थे। टूर्नामेंट में 610 टीमों ने हिस्सा लिया था। आयोजन को देखकर हरभजन सिंह आश्चर्यचकित नजर आ रहे थे। वही मैदान में भज्जी की गेंद पर मंत्री के बेटे आकाश ने छक्का जड़ दिया। 

उन्होंने कहा कि, गांव में इतना शानदार आयोजन हो सकता है, मैं कल्पना भी नहीं कर सकता। आकाश राजपूत ने शानदार आयोजन कराया है। मैं खुद गांव से निकला हूं। यहां से भी राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय प्रतिभाएं निकल सकती हैं।

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि पूरी विधानसभा से 600 टीमों और 9150 खिलाड़ियों ने इस क्रिकेट महाकुंभ में भाग लिया। उन्होंने घोषणा की कि हर टीम को 2500 रुपए की राशि क्रिकेट किट खरीदने के लिए दी जाएगी, जिससे खिलाड़ी आगे भी अपनी प्रतिभा निखार सकें।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स क्लब राहतगढ़ ने 12 ओवर में 130 रन बनाए। बंटी चौबे ने 70 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में मित्रता क्रिकेट क्लब 90 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिससे राहतगढ़ फ्रेंड्स क्लब ने 40 रनों से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।मैच के बाद क्रिकेटर हरभजन सिंह और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने विजेता टीम को 1.11 लाख रुपए और ट्रॉफी प्रदान की, जबकि उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए नकद इनाम दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button