Gwalior news: BJP प्रदेश कार्य समिति की बैठक संपन्न, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को ग्वालियर में प्रदेश कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई, जहां इस बैठक में परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण के विषयों पर चर्चा हुई। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को ग्वालियर में आयोजित की गई प्रदेश कार्य समिति की बैठक का उद्घाटन सत्र खत्म हो गया है।
ग्वालियर पहुंचने के बाद आगे होने वाली इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए। इसी के साथ बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री गोपाल भार्गव समेत तमाम नेता शामिल हुए। कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को ग्वालियर में प्रदेश कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई, जहां इस बैठक में परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण के विषयों पर चर्चा हुई.