MP news: सांवेर विधानसभा का हाल जानने आए हार्दिक पटेल, युवाओं ने किया स्वागत-सत्कार
BJP इन दिनों मिशन 2023 की तैयारी में जुटी हुई नजर आ रही है, जहां संगठन की ओर से चार राज्यों से आए विधायकों को अलग-अलग विधानसभाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन्हीं जिम्मेदारियों के तहत सांवेर विधानसभा आए गुजरात से बीजेपी विधायक हार्दिक पटेल का मंत्री तुलसी सिलावट के सुपुत्र चिंटू सिलावट और उनकी टीम ने जोरदार स्वागत किया, जहां हार्दिक पटेल भी सिलावट की टीम से मिले स्वागत से गदगद नजर आए।
वहीं अब सांवेर विधानसभा में रहकर हार्दिक पटेल विधानसभा का हाल जानेंगे और इसकी जानकारी जुटाकर आलाकमान को सौंपेंगे। इधर, पटेल सांवेर के युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करते नजर आएंगे, जहां इन युवाओं के सहारे वे विधानसभा की जनता के दिलों तक पहुंचेंगे। बहरहाल, पटेल का सांवेर दौरा मिशन 2023 में बीजेपी के लिए कितना फायदेमंद साबित होता है।