Indore news: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का प्रबुद्धजनों से सीधा संवाद, ‘हर दिन बढ़ते मध्य प्रदेश’ पर हुई बात
MP में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच भारतीय जनता पार्टी इंदौर महानगर द्वारा बायपास रोड स्थित प्राईड होटल कन्वेंशन सेंटर में कल आज और कल हर दिन आगे बढ़ता मध्य प्रदेश विषय पर प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रबुद्धजनों से सीधा संवाद कर इंदौर के विकास पर अपना विजन साझा किया है.
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आवास ,शहरी विकास, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि, इन्दौर को छह बार स्वच्छता में नंबर वन बनाने का श्रेय इंदौर की जनता को जाता है, क्योंकि नीति देश के अन्य शहरों के लिए भी समान हैं, परंतु कुछ शहर बहुत अच्छा करते हैं और कुछ पीछे रह जाते हैं इसका कारण वहाँ की जनता है इसलिए में इंदौर की जनता को बधाई देना चाहता हूँ.
इस दौरान प्रबुद्धजन सम्मेलन में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, इंदौर उत्थान समिति के अजीत सिंह नारंग, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. माला सिंह ठाकुर समेत तमाम प्रबुद्धन मौजूद रहे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच भारतीय जनता पार्टी इंदौर महानगर द्वारा बायपास रोड स्थित प्राईड होटल कन्वेंशन सेंटर में कल आज और कल हर दिन आगे बढ़ता मध्य प्रदेश विषय पर प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रबुद्धजनों से सीधा संवाद कर इंदौर विकास पर अपना विजन साझा किया है.