एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: CM डॉ. मोहन यादव का जन्मदिन, खजराना गणेश मंदिर में हुआ दिव्य हवन-पूजन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का जन्मदिन है, इस मौके पर इंदौर के भाजपा नेता नानूराम कुमावत ने सीएम मोहन यादव की लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए विश्वप्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में दिव्य पूजा का आयोजन किया। 

मुख्यमंत्री मोहन यादव के जन्मदिन पर इंदौर में बीजेपी नेता नानूराम कुमावत के नेतृत्व में सैकड़ो समाजसेवी व युवा खजराना गणेश मंदिर पहुंचे। खजराना में विद्वान पंडितो के सानिध्य में भगवान गणेश का अभिषेक कर गणपति अर्थवशीष का पाठ किया गया। इसके पश्चात प्रदेश के मुखिया एवं मोहन यादव सरकार के सुशासन व उनकी दीर्घायु के लिए मंगल कामना की गई।

खजराना गणेश मंदिर में मुख्य पुजारी अशोक भट्ट सहित 21 विद्वानो के सानिध्य व बटुको की मौजूदगी में सैकड़ो लोगों ने यज्ञ में अपनी आहुतियाँ समर्पित की है।

नानूराम कुमावत ने बताया कि मोहन यादव सरकार में प्रदेश का चोतरफा विकास हो रहा हैं। किसान, व्यापारी वर्ग के साथ ही महिलाओं, युवतियों व विधार्थियों को भी अनेक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा हैं। शहर ही नहीं प्रदेश स्तर पर जो विकास कार्य मुख्यमंत्री के निर्देशन में हो रहे हैं वो आम से लेकर खास नागरिकों में भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। मंगलवार को उनकी दीर्घायु के लिए खजराना गणेश मंदिर में यज्ञ, हवन व पूजन सम्पन्न हुआ।

इस दौरान स्वाहाकार की मंगल ध्वनियां भी मंदिर परिसर में गूंजती रही। अनुष्ठान के पश्चात सभी भक्तों को प्रसादी का वितरण भी किया गया। इस मौके पर  योगराज पाटीदार, अजय सिंह कोटिया गौरव डावर, ऋषि चौधरी, मनीष यादव, ललित मंडलोई, सोनू नाहर प्रमोद बौरासी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button