MP: दिल्ली की जीत पर बोले CM मोहन यादव- आप वाले, बाप वाले और कांग्रेस वाले देख लो

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत का क्रेडिट पीएम मोदी को देते हुए कहा आप वाले, बाप वाले और कांग्रेस वाले अपने अंदर झांककर देख ले, देश का बदलता हुआ मिजाज एक दिशा में जा रहा है।
27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी का कमल खिला है , जी हाँ दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का जश्न राजधानी दिल्ली से लेकर एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर तक है , सीएम मोहन यादव ने इंदौर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाया और मंत्री तुलसी सिलावट, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा को लड्डू खिलाकर मुंह मीठ कराया।
दिल्ली की जीत का क्रेडिट पीएम मोदी को देते हुए सीएम मोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जनता के साथ जुड़ाव, भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत …देश का बदलता हुआ मिजाज सब एक दिशा में जा रहे हैं।
टुकड़े-टुकड़े गैंग तिनके की तरफ बिखर गई। आप पार्टी वाले हो, बाप पार्टी वाले हो कांग्रेस वाले हो इन सबको सबक लेने की जरूरत है। देश की जनता इनकी असलियत जान चुकी है।
गौरतलब है कि, दिल्ली चुनाव में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अंतिम दौर में ताबड़तोड़ प्रचार किया था। लिहाजा एमपी बीजेपी नेताओं के तूफानी प्रचार में दिल्ली की जीत में काफी मायने रखता है।