MP: UGC के मसौदे को लेकर सियासत, राहुल गाँधी पर VD शर्मा का पलटवार

UCG के मसौदे को RSS का एजेंडा बताने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राहुल गाँधी पर जुबानी हमला बोला है। वीडी शर्मा ने कहा कि राहुल गाँधी कभी सकारात्मक बात नहीं करते उन्हें हमेशा देश के खिलाफ बोलना है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन UGC के नए मसौदा नियमों का विरोध किया। उन्होंने कहा कि भाजपा देशभर में RSS का एजेंडा चलाना चाहती है। वे एक विचार, एक इतिहास और एक भाषा थोपना चाहते हैं। राहुल गाँधी के इस बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गाँधी को हमेशा देश के खिलाफ बोलना है।
वही अमेरिकी ट्रंप सरकार द्वारा प्रवासी भारतियों को हथकड़ी में भेजने पर वीडी शर्मा ने कहा कि, इसे लेकर विदेश मंत्री ने लोकसभा और राज्यसभा में अपना पक्ष रखा है। गौरतलब है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इंदौर प्रवास पर आए थे इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।