MP News: राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा, मध्यप्रदेश सरकार की तैयारी पूरी

अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम लला की राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा है, जिसके लिए मध्य प्रदेश सरकार भी तैयार नजर आ रही है.
प्रदेश के संस्कृति धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी का कहना है कि, मध्य प्रदेश के सभी मंदिरों में साफ सफाई का काम चल रहा है. 22 जनवरी को भब्य आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम किए जाएंगे. 3 दिन पहले से रामलीला का कार्यक्रम भी 22 जगह चिन्हित करके किया जाएगा।
चित्रकूट राम पथ गमन को लेकर उन्होंने कहा कि, रामायण में चिन्हित जगह में विकास कार्य किए जाएंगे, और चित्रकूट में भी डेवलपमेंट किया जाएगा। वहीं अयोध्या में 22 जनवरी के बाद मध्य प्रदेश से हवाई जहाज के माध्यम से श्रद्धालुओं को यात्रा कराई जाएगी।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो – अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम लला की राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा है, जिसके लिए मध्य प्रदेश सरकार भी तैयार नजर आ रही है.