Gwalior news: CM मोहन यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया का रोड शो, नई जोड़ी का दम दिखा
ग्वालियर के मेला मैदान से शुरू हुए सीएम डॉ. मोहन यादव के रोड शो ने अलग-अलग मार्गों पर भ्रमण किया, जहां इस रोड शो में सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नजर आ रहे थे. वहीं कुछ ऐसा ही नजारा कुछ समय पहले तक दिखाई देता था, जब शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री सिंधिया की जोड़ी इसी तरह अपना दम दिखाती थी, लेकिन अब शिवराज सिंह चौहान की जगब मोहन यादव ने ली है, जहां यादव और सिंधिया की जोड़ी सियासत के नए समीकरण तैयार करती नजर आ रही है.
प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव इन दिनों अलग-अलग शहरों में पहुंचकर दौरा करते नजर आ रहे हैं, जहां गुरूवार को सीएम मोहन यादव संगीत की नगरी कहे जाने वाले शहर ग्वालियर के दौरे पर आए। यहां सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक साथ एक वाहन पर सवार होकर रोड शो किया, जहां दोनों ही दिग्गज नेताओं की जोड़ी का ग्वालियर की जनता ने दिल खोलकर स्वागत किया।