BHOPAL में एक करोड़ की लूट से मचा हड़कंप, दो आरोपी गिरफ्तार
राजधानी भोपाल के पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी में एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है। जहां एक ज्वेलर के घर पर बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है और घर से करीब 1 करोड़ रुपए के नकदी और ज्वेलरी लूटकर फरार हुए हैं। जिसमें पुलिस ने दो संदिग्ध को पैसों से भरे बैग के साथ पकड़ा है।
राजधानी के पॉश इलाके ई-4 अरेरा कॉलोनी में बुधवार शाम ज्वेलर के घर में एक करोड़ रुपए की लूट हो गई। तीन नकाबपोश पेंट करने की मशीन उठाने के बहाने घर में घुसे। इसके बाद ज्वेलर की पत्नी के गले से चाकू अड़ाकर जेवर और नकदी लूट ले गए। उन्होंने कुल 10 मिनट में लूट को अंजाम दिया। जहां महिला की चीख-पुकार सुनने के बाद गार्ड और आसपास मौजूद लोगों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र के मुताबिक एक आरोपी की ज्वेलर के घर के पास ही पान की दुकान है। आशंका है कि आरोपी पूरी तरह ज्वेलर से परिचित है। पुलिस ने लूटा हुआ माल भी बरामद कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में महिला बैग उठाकर घर के अंदर ले जाती दिखीं। पहले ज्वेलर ने रकम एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है।
बता दें कि देर रात तक पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लिया है। उनसे बैग भी जब्त किया गया हैं। लूट कितने की हुई, अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, नकदी लगभग 1 करोड़ रुपए थी। बदमाश शादी के लिए खरीदे गए जेवर भी लूटकर ले गए। बताया जा रहा है कि घर में घुसकर लूट की यह भोपाल में सबसे बड़ी वारदात है।