CM मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकत, हुई ये बात
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात से चर्चाओं का बाजार गर्म है। सीएम मोहन यादव अचानक दिल्ली में सिंधिया के आवास पहुंचे तो सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई। हालाँकि सीएम मोहन यादव ने खुद बताया कि वे प्रदेश के विकास और समसामयिक विषय पर चर्चा करने पहुंचे थे।
विजयपुर उपचुनाव में हार के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान से सूबे की सियासत में सनसनी फेल गई थी , सिंधिया और बीजेपी के बयानों में मतभेद भी नजर आया था जिसे लेकर राजनीती भी गरमाई , कहा जाने लगा कि सिंधिया पार्टी में नाराज चाल रहे है , इस बीच सीएम मोहन यादव अचानक ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे तो इन सब खबरों पर विराम लग गया , सिंधिया ने मोहन यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया।
सिंधिया के निवास पर हुई मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने आधे घंटे तक बातचीत की। खुद मोहन यादव ने इस मुलाकात के बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी और लिखा कि समसामयिक एवं मध्य प्रदेश के विकास संबंधित विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।
हालाँकि, इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे लेकर तरह तरह की चर्चाएं तेज है।