MP: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जाना सियाराम बाबा का हाल, आश्रम में लिया आशीर्वाद
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव सियाराम बाबा की तबियत जानने के लिए खरगोन के ग्राम भट्टयान स्थित आश्रम पहुंचे। इस दौरान मेयर भार्गव ने सियाराम बाबा का आशीर्वाद लिया और डॉक्टरों से स्वास्थ्य की जानकारी भी ली।
मध्यप्रदेश में खरगोन जिले के कसरावद ब्लॉक स्थित नर्मदा किनारे के ग्राम भट्टियान के एक आश्रम में निवासरत सियाराम बाबा एक प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और संत माने जाते हैं। माना जाता है कि अपनी आयु के शतायु वर्ष से अधिक पूरे कर चुके सियाराम बाबा हनुमान जी के परम भक्त हैं। कुछ दिनों से सियाराम बाबा की तबियत ख़राब है , अब बाबा के स्वास्थ्य में धीरे धीरे सुधार हो रहा है , रविवार को छुट्टी का दिन होने से 20 हजार से ज्यादा अनुयायी नर्मदा तट भट्ट्यान स्थित उनके आश्रम पहुंचे। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी सियाराम बाबा का हाल जानने पहुंचे। मेयर भार्गव ने सियाराम बाबा के चरणों में वंदन कर उनकी कुशलक्षेम प्राप्त की। और डॉक्टरों से चर्चा कर इलाज के संबंध में जानकारी भी ली।
निमाड़ क्षेत्र में प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और संत सियाराम बाबा को प्रदेश भर में बड़े ही सम्मान के साथ पूजा जाता है। माना जाता है कि खरगोन जिले के एक छोटे से गांव में जन्मे बाबा बचपन से ही आध्यात्मिक प्रवृत्ति के थे और बचपन से ही उन्होंने अपने जीवन को प्रभु की सेवा और भक्ति के लिए समर्पित कर रखा है। उनके आश्रम में अब भी श्रद्धालुओं से केवल 10 रुपये का ही दान लिया जाता है, और इससे अधिक रुपया दान देने पर उसे वापस लौटा दिया जाता है। इसलिए उन्हें 10 रुपये दान वाले बाबा भी कहा जाता है।
सियाराम बाबा किसी भी तरह के मौसम में केवल एक लंगोट पहने ही ध्यान और साधना में लीन दिखाई देते हैं। बरसों इसी तरह रहने के चलते उनका शरीर भी अब इसके अनुकूल हो गया है और करीब 108 साल की उम्र होने के बावजूद भी बाबा अपने सारे काम खुद ही करना पसंद करते हैं। सियाराम बाबा की सेहत का ध्यान खुद मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव भी रख रहे है और समय समय पर जिला प्रशासन को फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ले रहे है।