Ratlam मामले पर राज्यसभा में चर्चा की मांग, पटवारी बोले- बच्चों को पीटकर राम का नाम बुलवाया
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी मध्यप्रदेश में हो रहे अपराधों को लेकर लगातार बीजेपी पर जुबानी हमला बोल रहे है। अब पटवारी ने रतलाम में नाबालिग बच्चों को पीटते हुए जबरन धार्मिक नारे लगवाए जाने के मामले में बीजेपी और आरएसएस को दोषी ठहराया।
रतलाम में तीन दिन पहले वायरल हुए एक वीडियो में नाबालिग बच्चों को पीटते हुए जबरन धार्मिक नारे लगवाए जा रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद जमकर राजनीति हो रही है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में रतलाम के मामले पर चर्चा की मांग की। भोपाल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- दो नाबालिग बच्चे, तीन नाबालिग बच्चों को कह रहें हैं कि आप जय श्री राम बोलो, जबरदस्ती मार-मार कर कह रहे हैं। तो आखिर भगवान राम का नाम लेने के लिए उन्होंने भी किसी को ये नहीं कहा कि ये जोर जबरदस्ती से हो। करवाने वाले हैं कौन, ये सोच कौन सी है, ये विचार कौन सा है। इसके पीछे दोषी बीजेपी और आरएसएस है।
वही विदिशा के भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र सोलंकी पर रेप की एफआईआर दर्ज होने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भाजपा पर हमला बोला। भोपाल में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा में पटवारी ने रेप के आरोपों से घिरे भाजपा नेताओं के नाम गिनाए। पटवारी ने कहा- रेप की घटनाओं में बीजेपी के लोग ही क्यों आते हैं?
कुल मिलाकर मिलाकर एमपी में होने वाली आपराधिक घटनाओं को लेकर जीतू पटवारी ने बीजेपी और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।