CM मोहन यादव ने लाड़ली बहना को दी सौगात, खाते में डाली योजना की राशि
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से फरवरी 2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि दी. सीएम मोहन यादव मंडला जिले के रानी दुर्गावती कॉलेज ग्राउंड से 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1576 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की है.
मंडला में लाड़ली बहनों को राशि अंतरण एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण समारोह व शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आगमन हुआ। यहां उन्होंने आरडी कॉलेज में दुर्गावती की मूर्ति का अनावरण भी किया है। उन्हों ने कार्यक्रम की शुरुआत जोहार व जय श्रीराम से की है। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनाओं को संबोधित किया.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से फरवरी 2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि दी. सीएम मोहन यादव मंडला जिले के रानी दुर्गावती कॉलेज ग्राउंड से 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1576 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की है.