Indore के भिखारी महीने में करते हैं लाखों की उगाई, सामने आई सच्चाई
Indore से एक मामला बेहद रोचक निकलकर सामने आया है, जहां टीम के द्वारा कार्यवाही करने पर एक ऐसे भिखारी मां बेटी की जोड़ी देखने मिला है, जो अलग-अलग चौराहों पर भीख मांग कर अपना गुजारा करती थी. वहीं जब इस जोड़ी पर कार्रवाई की गई तो वही जब टीम ने तलाशी ली तो उनके पास से लगभग 19,200 रूपए मिले, जो एक सप्ताह की कमाई बताई जा रही है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि, महीने भर में यह लगभग 1 लाख से ज्यादा रुपए की कमाई अलग-अलग चौराहों से करते हैं।
भिक्षुक मां बेटी का रेस्क्यू करने वाली टीम की सदस्या ने बताया कि, महिला बाल विकास की टीम और संस्था प्रवेश ने शहर के लव कुश चौराहा पर रेस्क्यू क्या है, जिसमें एक मां अपनी बच्ची से भीख मंगवाती है, और वह खुद भी भीख मांगती है जब हमने उनकी पूरी तलाशी ली तो 19,200 रूपए मिले जो 8 दिन की भिक्षा से की गई कमाई है। कार्रवाई के दौरान मां को जेल भेज रहे हैं, तो वहीं बच्ची बोल रक्षित केंद्र में रहेगी दीक्षा वृत्ति का व्यापार बहुत बड़ा है जिसमें यह लोग अब तक लाखों रुपए कमा चुके हैं।