Indore में CM मोहन यादव का बड़ा बयान, ‘हिंदू किसी को छेड़ेगा नहीं, कोई छेड़े तो छोड़ेगा नहीं’
इंदौर में विधायक गोलू शुक्ला के मंच पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हिन्दू किसी को छेड़ेगा नहीं , लेकिन हिन्दुओं को कोई छेड़े तो किसी को छोड़ेंगे नहीं । मंच पर आतिशबाजी देख मोहन यादव इस कदर इम्प्रेस हुए कि खुले मंच से उन्होंने विधायक गोलू शुक्ल से कहा ये फटाके फूटने दो , एक एक आवाज दुश्मन की छाती पर बन्दूक की गोली की तरह लग रही है।
इंदौर क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक गोलू शुक्ला ने दिवाली मिलान समारोह का मंच सजाया जहाँ मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर बीजेपी कार्यकर्ताओं का होंसला बढ़ाया। मोहन यादव के आगमन पर टीम गोलू शुक्ला ने ऐसी भव्य आतिशबाजी की जिसे देखकर खुद मोहन यादव न सिर्फ इम्प्रेस हुए बल्कि गोलू शुक्ला के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा कि ये फटाके फूटने दो , कोई रोकेगा नहीं , एक एक आवाज दुश्मन की छाती पर बन्दूक की गोली की तरह लग रही है।
दरअसल सनातनी विधायक के नाम से पहचाने जाने वाले विधायक गोलू शुक्ला ने चिमनबाग मैदान के पास दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया था , जिसमे विधायक रमेश मेंदोला , नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान मोहन यादव ने पहुंचकर दिवाली मिलन समारोह की रौनक बढ़ा दी। कुल मिलाकर माना जा रहा है कि मोहन यादव ने ये बयान इंदौर में हुई पत्थरबाजी की घटना और गजवा ए हिन्द का पोस्टर सामने आने के बाद ये बयान दिया है।