Ujjain में राहगीरी उत्सव, CM मोहन यादव ने आयोजन में लिया भाग

प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार दूसरे रविवार को उज्जैन में रहे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने दिन की शुरुआत राहगीरी आनंदोत्सव में शामिल होकर की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी और डमरू भी बजाया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रहागिरी आनंदोत्सव में शामिल सभी लोगों को तिल के लड्डू बांटे।
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में एक बार फिर राहागिरी कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी शुरुआत की। यह आयोजन कोठी रोड पर हुआ। जहां इस आयोजन में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ ही महाकाल मंदिर की भक्त मंडली। योग और मलखंब के खिलाड़ी, तलवार बाजी और पंजा लड़ाने वाले खिलाड़ीयों ने प्रदर्शन किया। यहां गीत संगीत का भी आयोजन हुआ। इस आयोजन में सीएम मोहन यादव ने भी शिरकत की जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी बात रखी। इस आयोजन में सीएम मोहन यादव के साथ विधायक अनिल जैन, चिंतामणि मालवीय व सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद रहे।