मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बांटे आमंत्रण के अक्षत, राम मंदिर शिलान्यास की तैयारी
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यस होने जा रहा है, जहां इससे पहले सागर में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने घर-घर पहुंचकर अक्षत वितरित किए, साथ ही राजपूत ने सभी लोगों से 22 जनवरी को दीप जलाकर दिपावली मनाने की अपील की है.
मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने गृह क्षेत्र सागर में तृतीय दिवस पर राजीव नगर की साईं वार्ड कॉलोनी में घर-घर पहुंचकर अक्षत वितरित किए वही इस दौरान मंत्री ने अक्षत कलश की पूजा अर्चना भी की है।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सभी लोगों के साथ अक्षत कलश शोभायात्रा में भाग लिया, वही इस दौरान मंत्री राजपूत झांझ मंजीरा की धुन पर डांस करते हुए भी नजर आए ।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यस होना है, जहां इससे पहले सागर में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने घर-घर पहुंचकर अक्षत वितरित किए।