Dewas को मिली विकास की सौगात, CM Shivraj ने किया सिंचाई परियोजना का आगाज
इन दिनों देवास विधानसभा को लगातार विकासकार्यों की सौगात मिलने का सिलसिला जारी है, जहां एक बार फिर हाटपिपलिया माइक्रो उद्व्हन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया गया. इस दौरान सीएम शिवराज भी इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े थे।
देवास विधानसभा के आगरोद में आयोजित कार्यक्रम में विधायक गायत्री राजे पवार, युवा नेता विक्रम राजे पवार समेत तमाम जनप्रतिनिधि शामिल हुए, जहां इस कार्यक्रम से सीएम शिवराज सिंह चौहान भी जुड़े थे. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने परियोजना का लोकार्पण कर ग्रामीणों को शुभकामनाएं दी हैं. परियोजना से देवास विधानसभा की 29 पंचायत के लगभग 74 गांवों को फायदा मिलेगा.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इन दिनों देवास विधानसभा को लगातार विकासकार्यों की सौगात मिलने का सिलसिला जारी है, जहां एक बार फिर हाटपिपलिया माइक्रो उद्व्हन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया गया. इस दौरान सीएम शिवराज भी इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े थे.