Indore विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा, MIC की बैठक में कई प्रस्तावों को मिली हरी झंडी
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है, जहां अब एमआईसी बैठक में कई सारी सौगातें दी गई है, जिसमें 50 करोड से अधिक के विकास कार्यों की स्वीकृति, प्रधानमंत्री आवास योजना के 543 हितग्राहियों को इकाई आंवटन के साथ ही खण्डवा रोड बिलावली तालाब पर बोटिंग, वॉटर स्पोर्टस हेतु पीपीपी मॉडल पर स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है.
एमआईसी बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम सभापति मुन्ना लाल यादव, एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौर, अभिषेक बबलू शर्मा, जीतू यादव, प्रिया डांगी और नंदकिशोर पहाड़िया समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान बैठक में 50 करोड से अधिक के विकास कार्यों की स्वीकृति, प्रधानमंत्री आवास योजना के 543 हितग्राहियों को इकाई आंवटन के साथ ही खण्डवा रोड बिलावली तालाब पर बोटिंग, वॉटर स्पोर्टस हेतु पीपीपी मॉडल पर स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है. साथ ही इंदौर शहर के विभिन्न तालाबो में पीपीपी मॉडल पर तालाबो से जलकुम्भी हटाने एवं पानी के उपचार के निर्देश दिए गए.
मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के अंतर्गत निर्माण कार्य के दौरान आईएसबीटी से रोबोट चौराहा तक के मिडियन को पुनः बनाने की स्वीकृति के साथ ही मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण अंतर्गत विधानसभा 02 वार्ड 27 में नंदानगर रोड पर रिक्त भूमि पर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का 15 करोड की लागत से निर्माण करने को स्वीकृति प्रदान की गई. साथ ही कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में फिश एक्वेरियम के निर्माण हेतु कंसलेटेंट नियुक्त किया गया.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है, जहां अब एमआईसी बैठक में कई सारी सौगातें दी गई है, जिसमें 50 करोड से अधिक के विकास कार्यों की स्वीकृति, प्रधानमंत्री आवास योजना के 543 हितग्राहियों को इकाई आंवटन के साथ ही खण्डवा रोड बिलावली तालाब पर बोटिंग, वॉटर स्पोर्टस हेतु पीपीपी मॉडल पर स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है.