MP में सियासी बयानबाजी का सिलसिला, दिग्विजय सिंह के बयान पर CM Shivraj का पलटवार
मध्य प्रदेश में चुनाव के बीच टेटर फंडिंग के मामले में पीएफआई से जुड़े एक शख्स पर एनआईए की रेड के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बयान देकर फंस गए हैं. उन्होंने कहा कि, जहां भी रेड मारी जा रही है, 97 पीसदी मामले झूठ पाए जा रहे हैं. पूर्व सीएम के बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश बीजेपी ने हमला बोला है.
मध्य प्रदेश के साथ साथ देशभर के अलग अलग राज्यों में NIA ने टेरर फंडिंग को लेकर PFI के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है. भोपाल में PFI से जुड़े एक शख्स पूछताछ की गई. कुछ सामग्री भी जब्त की गई. उधर, उज्जैन में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने जो जवाब दिया उस पर अब सियासत का सिलसिला जारी है, जहां सीएम शिवराज ने भी दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. इधर, दिग्विजय सिंह के दिए बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने भी निशाना साधा है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो दिग्विजय सिंह के दिए बयान पर अब सियासत का सिलसिला जारी है, जहां लगातार बीजेपी की ओर से निशाना साधा जा रहा है.