Indore news: राऊ विधानसभा में ‘चाय की चौपाल’, मधु वर्मा ने जनता से की ‘मन की बात’

MP विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है, जहां राउ विधानसभा में चाय चौपाल कार्यक्र्म के अंतर्गत बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा का जोरदार स्वागत किया गया.
भाजपा मंडल महामंत्री मन्नी भाटिया के द्वारा हरगोविंद नगर रहवासी संघ एवं नानक पैलेस के निवासियों द्वारा विधानसभा के प्रत्याशी मधु वर्मा का चाय चौपाल कार्यक्रम में सिख समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान वर्मा ने सभी परिवार जनों से मिलकर सभी का हाल-चाल जाना। सिख समाज ने मधु वर्मा को आने वाले विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीताने का प्रण लिया.
कार्यक्रम में भाजपा मंडल महामंत्री मन्नी भाटिया, जयदीप वर्मा, मनोज पाहुजा, अवतार सिंह सैनी, गुरदयाल सिंह सैनी, गुरमीत सिंह कुनर, गुरभेज सिंह भाटिया, सोनू भाटिया, बबलू भाटिया, सरबजीत सिंह राजा भाटिया मौजूद रहे.