CM Shivraj रक्षाबंधन से पहले बहनों को देंगे तोहफा, इस दिन से फिर भरे जाएंगे लाड़ली बहना योजना के फॉर्म

प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन से पहले अपनी लाड़ली बहना को बड़ी सौगात दी है, जहां अब वो महिलाएं जो लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्त करने से रह गई हैं, या उन्हें पहली किस्त का लाभ नहीं मिला है, उन महिलाओं के लिए खुशखबरी है, क्योंकि 25 जुलाई से योजना के फॉर्म फिर से भरवाना शुरू कर दिए जाएंगे। इस योजना से वंचित महिलाएं 25 जुलाई से लाडली योजना फॉर्म भर सकती हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहना योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान कर सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है। लाडली महिला योजना के तहत हर महीने सरकार द्वारा 1000 रुपए की धनराशि प्रदान की जा रही है। आर्थिक सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जा रही है। इस योजना का लाभ प्राप्त कर महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो रही हैं।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन से पहले अपनी लाड़ली बहना को बड़ी सौगात दी है, जहां अब वो महिलाएं जो लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्त करने से रह गई हैं, या उन्हें पहली किस्त का लाभ नहीं मिला है, उन महिलाओं के लिए खुशखबरी है, क्योंकि 25 जुलाई से योजना के फॉर्म फिर से भरवाना शुरू कर दिए जाएंगे। इस योजना से वंचित महिलाएं 25 जुलाई से लाडली योजना फॉर्म भर सकती हैं।