Ujjain news: Mahakal सवारी पर थूकने की ‘सजा’, आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर
धार्मिक नगरी उज्जैन में पुलिस और प्रशासन की टीम बाबा महाकाल की सवारी पर थूकने और कुल्ला करने वाले आरोपियों के मकान तोड़ने पहुंची। पुलिस और नगर निगम की टीम ने आरोपियों के घर बुलडोजर चलाया। बुलडोजर आगे-आगे मुनादी करता नगर निगम का वाहन पीछे, नगर निगम के अधिकारी और उसके बाद भारी पुलिस बल के साथ पोकलेन और जेसीबी मशीन, कुछ ऐसा ही नजारा उज्जैन के टंकी चौक पर नजर आ रहा था, जहां पर पुलिस और प्रशासन की टीम बाबा महाकाल की सवारी पर थूकने और कुल्ला करने वाले आरोपियों के मकान तोड़ने पहुंची थी।
सुबह जैसे ही पुलिस और प्रशासन ने अपनी कार्रवाई की शुरुआत की, वैसे ही इन मकानों में रहने वाले लोगों ने कुछ देर सामान निकालने के लिए मोहलत मांगी, जिसके बाद जेसीबी के माध्यम से इन मकानों में रखें कूलर, एसी, फ्रीज और अन्य सामान को बाहर निकाला गया, और फिर पोकलेन और जेसीबी के माध्यम से इन मकानों के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। इस मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि, पिछले दिनों बाबा महाकाल की सवारी पर थूकने और कुल्ला कर पानी फेंकने वाले तीन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 295 ए, 153 ए, 296 और 505 के तहत प्रकरण दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद इन अपराधियों को चिन्हित करने के बाद नगर निगम और रेवेन्यू की टीम को इसकी जानकारी दी गई थी।